September 13, 2018

वृद्धजनों, महिलाओं, अशिक्षित लोगों और दिव्यागों के लिए वरदान साबित हो रही हैं बैंक सखियाँ

48 साल की रेखा साहू राजनांदगांव जिले के आरला गाँव की रहने वाली हैं। बहुत पहले उनके पति की मृत्यु हो गयी थी। उन्हें सरकार की विधवा पेंशन योजना के तहत350 रुपए हर महीने मिलते हैं। रेखा साहू के पास करीब  2 एकड़ की जमीन है, और इसी पर वे खेतीबाड़ी भी करती हैं। किसानी की वजह से रेखा को महीने में 7 से 8हजार रुपए की आमदनी हो जाती है। किसी तरह घर-परिवार की जरूरतें पूरी हो रही हैं। रेखा की एक बिटिया भी है।

रेखा साहू जैसी कई महिलाओं के लिए ‘बैंक सखी’ वरदान साबित हुई हैं। बैंक सखी की वजह से रेखा जैसी कई महिलाओं के लिए बैंक से जुड़े कामकाज आसान हो गए हैं। अब उन्हें अपने गाँव से दूर बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ती। बैंक में ग्राहकों की लम्बी लाइन में खड़े रहने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ता। बैंक में रुपये जमा करने और निकालने के लिए अब लोगों से मदद की गुहार लगानी नहीं पड़ती है। बैंक में अब घंटों समय बिताने की जरूरत भी नहीं रह गयी है। बैंक सखी ने रेखा साहू जैसी कई महिलाओं की कई सारी तकलीफों को दूर कर दिया है।

बैंक से जुड़ा कोई भी कामकाज हो अब रेखा साहू जैसे लोग सीधे बैंक सखी के पास जाते हैं। बैंक सखी गाँव में ग्राहक सेवा केंद्र चलती हैं और वे बैंकों का कामकाज करने के लिए अधिकृत हैं । बैंक सखी के पास लैपटॉप होता है और वे इसी की मदद ने बैंकिंग कामकाज में ग्रामीणों की मदद करती हैं। बैंक सखियों के पास माइक्रो एटीएम होता है, जिसके माध्यम से वे तुरंत पैसा आहरित कर ग्रामीणों को उपलब्ध करा देती हैं। जिन गांवों में ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से बैंक सखी ऑपरेट कर रही हैं, वहां वाइस मैसेज के माध्यम से उपभोक्ताओं को आहरण की जानकारी मिल जाती है, साथ ही रसीद भी मिल जाती है।

महत्वपूर्ण बात यह भी है जरूरत पड़ने पर बैंक सखी ग्राहक/ग्रामीण के मकान/घर पर जाकर भी उनकी मदद करती हैं। बड़ी बात यह भी है कि बैंक सखी चौबीसों घंटे यानी हर समय मदद के लिए तैयार रहती हैं।

बैंक सखी किस तरह से ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हो रही हैं याह बात समझाने के लिए रेखा साहू एक किस्सा बताती हैं। एक बार अचानक रात में रुपयों की जरूरत आन पड़ी। उन्हें यह रुपये लेकर किसी कार्यक्रम न शिरकत करनी थी। रात 8 बजे उनकी मदद करने वाला भी कोई नहीं था। संकट की स्थिति में उन्हें बैंक सखी की याद आयी और उन्होंने अपने गाँव की बैंक सखी टेमिन को फोन लगाया। बैंक सखी स्थिति और परिस्थिति दोनों को समझ गयीं और उन्होंने रात में लैपटॉप और माइक्रो एटीम के ज़रिये काम कर रेखा को आठ हजार रुपये दिए।

बैंक सखी छत्तीसगढ़ के गाँवों में उम्रदराज लोगों, वृद्धजनों, महिलाओं, कम शिक्षित अथवा अशिक्षित लोगों के लिए बहुत ही मददगार साबित हो रही हैं।

और स्टोरीज़ पढ़ें
से...

इससे जुड़ी स्टोरीज़

No items found.
© 2021 YourStory Media Pvt. Ltd. - All Rights Reserved
In partnership with Dept. of Public Relations, Govt. of Chhattisgarh