September 17, 2018

कुम्ही गाँव की सरपंच व पंचायत प्रतिनिधियों ने कायम की नयी मिसाल


गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कुम्ही की महिला सरपंच रेणुका साहू ने ऐसा कार्य किया कि वो जिले में मिसाल बन गयी हैं। उन्होंने गांव की पांच एकड़ पड़त भूमि में गार्डन बनाकर नायाब उपहार दिया है, जिससे ग्रामवासी शुद्ध पर्यावरण और ताजी हवाओं का आनंद ले रहे हैं। गार्डन में न केवल ग्राम के रहवासी बल्कि आसपास के ग्रामीण भी टहलने आते हैं। ग्राम पंचायत की सरपंच की इस सकारात्मक सोच का पंचायत प्रतिनिधि ने भी भरपूर समर्थन किया और पंचायत में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर गार्डन विकसित करने की योजना को साकार किया।

गांव की इस जमीन पर अतिक्रमण का खतरा मंडरा रहा था ,जिसे भांपते हुए इस शानदार कार्य को मूर्त रूप मिला। बकली रोड़ की ओर 5 एकड़ क्षेत्र में विकसित इस गार्डन की सुन्दरता देखते ही बनती है। यह गार्डन राहगीरों का ध्यान भी बरबस ही अपनी ओर खीचता है। फलदार, फूलदार और सजावटी पौधों से सजे  इस गार्डन में सिंचाई हेतु 5 एचपी का मोटर पम्प लगाया गया है, तथा पाईप लाईन बिछाकर सिचाई की जाती है। एक बड़ा चबूतरा बनाया गया है, जिसमे बैठकर सुकून महसूस किया जा सकता है। दोनों ओर पक्की नाली के जरिये पानी की निकासी सुनिश्चित किया गया है। गार्डन विकसित करने में शासन की योजनाओं का अभिसरण भी बेहतर तरीके से किया गया है। गार्डन के क्षेत्र में मनरेगा से एक बड़ा तालाब बनाया गया है जो जलसंवर्धन और निकासी पानी के सरंक्षण के लिए उपयोगी है। गार्डन के बाउण्ड्रीवाल को आकर्षक पेंट एवं चित्रो से  सजाया गया है जो काफी आकर्षक लगता है।

रात्रि में गार्डन एल ई डी लाईट की रौशनी से जगमगा उठता है, जिससे गार्डन की सुन्दरता और निखर जाती है। विगत दिनों गार्डन का अवलोकन कर कलेक्टर श्याम धावड़े का कहना है कि ग्राम कुम्ही में गार्डन विकसित हुआ है, जो पंचायत के अच्छी सोच का परिणाम है। संम्भतः यह जिले का  पहला गांव है, जहां 5 एकड़ क्षेत्र में  खुबसूरत  गार्डन बनाया गया है।  कुंभ नगरी राजिम से मात्र चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित दो हजार आबादी वाले गांव की तस्वीर बदल रही है। शहरों की भांति  ग्राम मे ही यह सुविधा मिलने  से ग्रामीण भी खुश  है . सरपंच श्रीमति रेणुका साहू का कहना है कि इसे विकसित करने में जनपद स्तर पर भी सहयोग मिला और पंचायत प्रतिनिधि के अलावा ग्रामवासियों का भी सहयोग मिला, जिससे यह संभव हो सका।

गांव के सेवकराम साहू कहते है कि बच्चें, बुढ़े और युवा लोग भी गार्डन का मजा ले रहे है, यहाँ आकर सुकुन भरा वातावरण से मन आनंदित हो जाता है। गांव के ही युवक हरिशंकर ने कहा कि हम प्रतिदिन अपने दोस्तो के साथ यहाँ टहलने आते है। यहां की शांत वातावरण में हम पढ़ाई और कैरियर के संबंध में भी तैयारी करने में मदद मिलती है।

और स्टोरीज़ पढ़ें
से...

इससे जुड़ी स्टोरीज़

No items found.
© 2021 YourStory Media Pvt. Ltd. - All Rights Reserved
In partnership with Dept. of Public Relations, Govt. of Chhattisgarh